8बीएचयू-9-ग्राम सभा में उपस्थित अधिकारी व प्रतिनिधि.प्रभावितों को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति के तहत मिलेगा लाभ उरीमारी. हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पसेरिया गांव में रोहने कोल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खदान खोलने का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को गांव के उमवि में पोटंगा पंचायत की मुखिया मीना देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में हजारीबाग के जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, सीओ दिलीप कुमार, कंपनी के जीएम एचआर डॉ राजीव रंजन कुमार, जीएम डीके सिन्हा, एजीएम नवीन कुमार ओझा, वनाधिकार समिति के अध्यक्ष एन तिग्गा, प्रबंधक नीरज कुमार झा, सहायक प्रबंधक सुजीत कुमार उपस्थित थे. ग्राम सभा में प्रतिनिधियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि कंपनी के परियोजना क्षेत्र में पड़ने वाल गैर मजरूआ भूमि के सत्यापन का कार्य बड़कागांव अंचल कार्यालय व सरकारी स्तर पर किया जायेगा. इस कार्य में समन्वय व संसाधन की जिम्मेवारी कंपनी द्वारा ली गयी. कंपनी द्वारा खनन क्षेत्र के प्रभावितों को झारखंड पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति (2008) के तहत लाभ दिया जायेगा. भूमि सत्यापन के बाद जिन रैयतों के कागजात व दावे सही पाये जायेंगे व जिसे अंचलाधिकारी बड़कागांव द्वारा अनुमोदित किया जायेगा, उसी भूमि का भुगतान कंपनी द्वारा किया जायेगा. उत्खनन के बाद भूमि को समतल कर रैयतों को कृषि कार्य के लिए वापस कर दिया जायेगा. इसी तरह रैयत विस्थापितों को चिकित्सा व पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. ग्राम सभा में थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर, धर्मदेव करमाली, गिरधारी प्रजापति, देवनारायण गंझू, गणेश सोरेन, महेंद्र हांसदा, जोपल बेसरा, किशोर हांसदा, शंकर सोरेन, बलदेव सोरेन, दसई मांझी, प्रकाश आदि उपस्थित थे.80 लाख टन होगी उत्पादन क्षमता.रोहने कोल कंपनी को प्रतिवर्ष 80 लाख टन कोयले का उत्खनन करना है. उत्पादित कोयले का उपयोग झारखंड के सोनाहातू में स्टील प्लांट व बिजली प्लांट के लिए किया जायेगा. कंपनी द्वारा सभी रैयतों को नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का जिम्मेवारी ली गयी है. कंपनी के खुलने के बाद क्षेत्र में आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार का भी अवसर लोगों को मिलेगा.
BREAKING NEWS
लीड) रोहने कोल कंपनी के खुलने का रास्ता साफ
8बीएचयू-9-ग्राम सभा में उपस्थित अधिकारी व प्रतिनिधि.प्रभावितों को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति के तहत मिलेगा लाभ उरीमारी. हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पसेरिया गांव में रोहने कोल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खदान खोलने का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को गांव के उमवि में पोटंगा पंचायत की मुखिया मीना देवी की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement