मगनपुर : गोला प्रखंड में मतदाता पहचान पत्र बनाने में कई अनियमितता सामने आ रही है. महिला मतदाता के पहचान पत्र में उसके पति के जगह दूसरे का फोटो लगा हुआ है. कई कार्ड में किसी का नाम और दूसरे का फोटा लगा आ रहा है.
जानकारी के अनुसार, गोला बीएस रोड के बरनाली पोद्दार पति चितरंजन पोद्दार के जगह अर्जुन चंद्र पोद्दार का फोटो लगा हुआ है. इसी तरह कई लोगों के मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी की सूचना है. लोगों का कहना है कि मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए कई बाद दस्तावेज जमा करते हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं किया जाता है.