भदानीनगर : दीपावली पर बच्ची देवी सेवा समिति के बैनर तले गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई व पटाखे का वितरण किया गया. वितरण भदानीनगर, बिरसा चौक, जवाहर नगर, रेलवे स्टेशन कॉलोनी इलाके में किया गया. वितरण संस्था के सचिव समाजसेवी जितेंद्र मंडल, अध्यक्ष कैलाश राम, अधिवक्ता सरोज गिरि ने किया.
अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि त्योहार की खुशियां गरीबों के साथ बढ़ जाती है. मौके पर भोला शर्मा, कमलेश, अशोक राणा, रवींद्र साव, आशीष, संतोष पंडित आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, बीचा गांव में गोवर्द्धन पूजा धूमधाम से मनायी गयी. ढोल-नगाड़ों के बीच रिझ रंग के साथ मवेशियों को फूलमाला पहनाया गया. आतिशबाजी की गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश बेदिया, राजेंद्र बेदिया, चंद्रनाथ बेदिया, सुमेश्वर बेदिया, कृष्णा उरांव, नरेंद्र उरांव, बर्जुन बेदिया, दिनेश उरांव, गणेश, बसंत बेदिया उपस्थित थे.