रामगढ़ : कैथा स्थित प्राइम अस्पताल में छह मई को स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने डायलिसिस सेवा की शुरुआत की. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले के मरीजों को डायलिसिस के लिए रांची जाना पड़ता था. जिले का पहला अस्पताल है, जहां इस सेवा को शुरू किया गया है.
इस सेवा के शुरू होने से यहां के मरीजों को आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इएसआइ कार्ड होल्डर का मुफ्त में इलाज भी किया जायेगा. इसके लिए भारत व झारखंड सरकार ने इस अस्पताल को अधिकृत किया है. अस्पताल के एडवाइजर जेके सिन्हा ने बताया कि प्राइम अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से संपन्न है. अस्पताल में रांची के नेफ्रोलोजिस्ट डॉ अशोक कुमार वैद्य व सहयोगियों द्वारा सुविधा दी जायेगी. रोटरी क्लब रामगढ़ व प्राइम अस्पताल के संयुक्त सहयोग से रोटरी-प्राइम ब्लड बैंक का काम चल रहा है. जून से ब्लड बैंक की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि दूरबीन विधि से पेट के अंदर की सर्जरी की सुविधा इस अस्पताल में दी जा रही है. मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष तिवारी महतो, श्रम अधीक्षक रमेश सिंह, डॉ वीके सिन्हा, डॉ के चंद्रा, डॉ विवेक, डॉ अभिषेक कुमार, सरोज सिंह, संतोष तिवारी, सुबोध पांडेय, राजेंद्र महतो, राजेश महतो, चंदर महतो, नंदू, टिकेश्वर कुशवाहा, राजेश सिंह, डॉ सुधीर आर्या मौजूद थे.