हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री , करेंगे पूजा अर्चना
Advertisement
आज रजरप्पा महोत्सव का सीएम करेंगे उद्घाटन
हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री , करेंगे पूजा अर्चना पूजा – अर्चना का होगा लाइव प्रसारण महोत्सव के दौरान एफएम में पूछे जायेंगे सवाल. सही जवाब देने पर मिलेगा पुरस्कार उदित नारायण के गीतों पर झूमेगा रजरप्पा रजरप्पा : दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का उद्घाटन 24 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मुख्यमंत्री संभवत: दो से […]
पूजा – अर्चना का होगा लाइव प्रसारण
महोत्सव के दौरान एफएम में पूछे जायेंगे सवाल. सही जवाब देने पर मिलेगा पुरस्कार
उदित नारायण के गीतों पर झूमेगा रजरप्पा
रजरप्पा : दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का उद्घाटन 24 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मुख्यमंत्री संभवत: दो से तीन बजे हेलीकॉप्टर से रजरप्पा पहुंचेंगे. डीएवी ग्राउंड हैलीपेड स्थल पर उतरने के बाद मंदिर पहुंचेंगे. मां छिन्न्मस्तिके देवी की पूजा – अर्चना कर कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व कला एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी भी शामिल रहेंगे.
कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास होगा. खास कर 24 फरवरी को उदित नारायण, हास्य कलाकार सुनील पॉल व बॉलीवुड कलाकार किशु राहुल आकर्षण के केंद्र रहेंगे. समारोह में जिला व राज्य के स्थानीय कलाकार जलवा बिखेरेंगे. महोत्सव के पहले दिन क्षेत्र के लोग उदित नारायण के गीतों पर झूमने के लिए उत्सुक हैं. रजरप्पा महोत्सव के दौरान एफएम में सवाल पूछे जायेंगे. इसके सही जवाब देने पर सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा.
सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने का िनर्देश
जिला के उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर अधिकारियों को समय पर तैनात रहने को कहा. हैलीपेड से लेकर रजरप्पा मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने को कहा. जो अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि हम सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखना है. यहां पर एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गयी है. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, एलआरडीसी गोरांग महतो, कृष्णनंदन प्रसाद, डीएसपी विरेंद्र चौधरी, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, बीडीओ नूतन कुमारी, जयाशंखी मुर्मू, श्रीमान मरांडी, सीओ कुंवर सिंह पहान, अमृता कुमारी व रितेश जायसवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement