Advertisement
अधिकारियों से मारपीट की निंदा की
झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक रामगढ़ : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के रामगढ़ इकाई की बैठक बुधवार को समाहरणालय में डीडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लातेहार में प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारी को सरकार के अध्यादेश का पालन करने के क्रम में एक राजनैतिक दल के नेता द्वारा की गयी […]
झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक
रामगढ़ : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के रामगढ़ इकाई की बैठक बुधवार को समाहरणालय में डीडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लातेहार में प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारी को सरकार के अध्यादेश का पालन करने के क्रम में एक राजनैतिक दल के नेता द्वारा की गयी मारपीट की निंदा की गयी.
साथ ही गिरीडीह के बिरनी प्रखंड के बीडीओ सह सीओ पप्पू रजक के साथ भी विधि-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में एक पार्टी विशेष के लोगों द्वारा की गयी हाथापायी की निंदा की गयी. इस दौरान सरकार से मांग की गयी कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अुनपालन के दौरान जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया कराया जाये. बैठक में एसी विजय कुमार गुप्ता, एसडीओ अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका रानी टूटी, सीओ चितरपुर कुंवर सिंह पाहन, बीडीओ रामगढ़ नम्रता जोशी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement