वार्ड सदस्य रेणु सिंह ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को माता की चुनरी ओढ़ा कर तथा बीडीओ एन जोशी व सीओ अमृता कुमारी को बैज लगा कर सम्मानित किया. मौके पर अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह, बालकृष्ण जालान, श्रीनिवास प्रासाद, विनोद सिंह, सुनील गुप्ता, संजय सोनकर, प्रमोद राय, मो सरफराज अंसारी विक्की, अशोक यादव, नवीन कुमार मौजूद थे.
Advertisement
आराधना सदभावना से करें
रामगढ़: सुभाष चौक रामगढ़ स्थित सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन बुधवार की देर शाम बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. विशिष्ट अतिथि रामगढ़ बीडीओ नम्रता जोशी व सीओ अमृता कुमारी, छावनी परिषद की वार्ड सदस्य रेणु सिंह व रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष अनूप कुमार थे. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने […]
रामगढ़: सुभाष चौक रामगढ़ स्थित सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन बुधवार की देर शाम बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. विशिष्ट अतिथि रामगढ़ बीडीओ नम्रता जोशी व सीओ अमृता कुमारी, छावनी परिषद की वार्ड सदस्य रेणु सिंह व रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष अनूप कुमार थे.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुर्गा पूजा बुरी शक्तियों के अच्छी शक्तियों के विजय का त्योहार है. माता दुर्गा की आराधना शांति पूर्वक व सदभावना के साथ करने की अपील की. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्वच्छता के साथ दुर्गा पूजा मनाने की भी अपील की. संचालन पूजा समिति के अध्यक्ष शांतनु मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समिति के युवा व पुराने सदस्यों ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement