Advertisement
किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान दें
गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में रविवार से तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन नोडल पदाधिकारी कालेन खलखो, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, प्रमुख फुलझड़ी देवी व जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने किया. नोडल पदाधिकारी कालेन खलखो ने कहा कि कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग कृषकों को विभिन्न […]
गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में रविवार से तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन नोडल पदाधिकारी कालेन खलखो, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, प्रमुख फुलझड़ी देवी व जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने किया.
नोडल पदाधिकारी कालेन खलखो ने कहा कि कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग कृषकों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है.
इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कृषकों से खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी व मछली पालन पर भी जोर दिया. डाड़ी बीडीओ श्री दास ने कहा कि कृषकों की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
प्रमुख फुलझड़ी देवी, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, सह नोडल पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार सिंह, पशु चिकित्सक शशिभूषण सिन्हा ने भी अपनी बातें रखी. कई किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा. कहा कि फसल बीमा का लाभ अभी तक किसानों को नहीं मिला है.
बीटीएम नदीम जावेद ने कहा कि कार्यशाला के दूसरे दिन फसल बीमा योजना को लेकर कार्यशाला, वर्ष 2016-17 लंबित दावे का भुगतान सहित कई कार्यक्रम किये जायेंगे. किसानों की समस्या दूर करने के लिए कई स्टॉल लगाये गये हैं. मिट्टी की जांच अब प्रखंड में ही की जायेगी. इसकी मशीन भी यहां पर वितरित की गयी है.
संचालन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमित कुमार दास ने किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सेवालाल महतो, मुखिया प्रमोद कुमार महतो, अनिता देवी, पंसस पुरुषोत्तम करमाली, चंचला देवी, नीता देवी, किसान जीवलाल महतो, तूफानी राम, मुंशी महतो, सुरेश उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement