Palamu News: सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत, पिता की हालत गंभीर, मृत बच्चों का झाड़-फूंक करा रहे थे परिजन

Palamu News: नरसिंहपुर पथरा गांव के केवाल टोला में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि बच्चों के पिता गंभीर रूप से घायल है. पीड़ित परिवार डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार हैं. कुछ लोगों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है, इसके बावजूद परिजन बच्चों को झाड़ फूंक कराने के लिए गढ़वा जिले के छपरा का गांव ले गये है.

By Dipali Kumari | July 11, 2025 3:14 PM

Palamu News | पलामू, चंद्रशेखर: पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर पथरा गांव के केवाल टोला में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि बच्चों के पिता गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान प्रेम चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र देवा कुमार और 8 वर्षीय अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. घटना कल गुरुवार की देर रात 12:30 बजे की बतायी जा रही है.

पहले दोनों बच्चों फिर पिता को सांप ने डंसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय प्रेम चौधरी अपने दोनों बेटों के साथ पलंग पर सोया था. देर रात करीब 12 बजे बड़े बेटे देवा चौधरी ने पिता को कुछ काटने की बात कही. लेकिन, पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद सांप ने छोटे बेटे को हाथ में और पिता के सीने में डंस लिया. प्रेम चौधरी ने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य घर के लोग उठे और तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया और गंभीर स्थिति देखते हुए प्रेम चौधरी को रेफर कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

डालटनगंज विधायक के रिश्तेदार हैं पीड़ित परिवार

गंभीर रूप से घायल प्रेम चौधरी को परिजनों ने सतबरवा के पास तुंबागड़ा नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार हैं. चैनपुर के मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष भीष्म प्रसाद चौरसिया के दोनों नाती हैं व घायल प्रेम चौधरी दामाद है.

झाड़-फूंक कराने बच्चों को लेकर गढ़वा गये परिजन

घटना की सूचना मिलने के बाद से घर पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी है. कुछ लोगों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है, इसके बावजूद परिजन बच्चों को झाड़ फूंक कराने के लिए गढ़वा जिले के छपरा का गांव ले गये है.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: रांची की महिलाओं के खाते में आये 2500 रुपये, तुरंत चेक करें अपना अकाउंट

Shravani Mela: बाबा धाम में उमड़ा जन सैलाब, शीघ्र दर्शनम का टिकट दर हुआ दोगुना, वीआईपी पूजा पर रोक

Shravani Mela Special Bus: यहां देखिए देवघर से खुलने वाली बसों की पूरी लिस्ट, रांची समेत कई शहरों के लिए चलेगी बसें