ग्रामीण डॉक्टर की लापरवाही से मासूम बच्चे की मौत, पैसे के लिए परिजनों को 3 घंटे बनाया बंधक
Palamu News: जिले के हुसैनाबाद से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बिच्छू के डंक मारने के बाद ग्रामीण डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. इतना ही नहीं डॉक्टर ने बच्चे के परिजनों को 3 घंटे तक क्लिनिक में बंधक बनाकर रखा. साथ ही बच्चे की जिंदगी के साथ एक गंदा मजाक भी किया.
Palamu News | हुसैनाबाद, नौशाद अहमद: पलामू जिले के हुसैनाबाद में ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही से एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद से डॉक्टर फरार है. मृत बच्चे की पहचान कमेश राम के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. सचिन को बिच्छू ने डंक मारा था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए परिजन हैदरनगर रोड नदी पर स्थित खुशबू क्लिनिक डॉक्टर पंकज कुमार के पास ले कर गये थे.
बच्चे को इंजेक्शन लगते ही आया तेज बुखार
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिच्छू के डंक मारने के बाद सचिन दर्द से तड़पने लगा, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे जपला हैदरनगर रोड स्थित नदी पर खुशबू क्लिनिक डॉक्टर पंकज कुमार के पास लेकर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने सचिन की हालत देखने के बाद उसे तीन इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे को तेज बुखार आ गया. काफी देर बाद भी उसका बुखार नहीं उतरा और कुछ ही मिनटों में उसका शरीर ठंडा पड़ा गया. थोड़ी देर बाद बच्चे की शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी, तो परिजनों ने डॉक्टर से बच्चे को बाहर लाने को कहा, लेकिन डॉक्टर दबंगता दिखाते हुए पैसा की मांग करने लगे.
डॉक्टर ने परिजनों को तीन घंटे बनाया बंधक
परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने कहा कि जब तक इलाज का पैसा नहीं दोगे बाहर नहीं जाने देंगे. इसके बाद डॉक्टर ने सभी को करीब तीन घंटे तक बंधक बना कर अपने क्लीनिक में रखा. अंत में जब गांव के एक व्यक्ति से ऑनलाइन पैसे डॉक्टर को भेजे गये, तब जाकर डॉक्टर ने सभी को जाने दिया. क्लिनिक से निकलने के बाद सचिन के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पहुंचते ही सचिन का शरीर शिथिल पड़ गया. इसके बाद ऑन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ दिया लिखित आवेदन
इस संबंध में परिजनों का कहना है की कथित डॉक्टर ने बच्चे का गलत इलाज किया. साथ ही तीन घंटे बंधक बनाये रखने के कारण बच्चे को सही समय पर उचित इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता कमेश राम ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित आवेदन थाना व सीएस को दिया है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: चुटिया थाना प्रभारी सस्पेंड, महिला के साथ किया था अभद्र व्यवहार
सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, दामोदर नदी में करेंगे अस्थि विसर्जन
रूपी सोरेन के चरणों में नतमस्तक हुए बाबा रामदेव, देखिये नेमरा की तस्वीरें
