Jharkhand Crime: पति-पत्नी में जमकर मारपीट, पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला, शौचालय की टंकी में दफनाया

Husband Murder: झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया. पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी और कई जगहों पर दांतों से काट दिया. इससे आक्रोशित पत्नी ने मौका पाते ही पति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. हत्या करने के बाद पत्नी ने पति के शव को शौचालय के लिए बने सोख्ता गड्ढे में दफना दिया

By Guru Swarup Mishra | May 18, 2025 3:43 PM

Husband Murder: पांकी (पलामू)-पलामू जिले के पांकी प्रखंड की केकरगढ़ पंचायत के गरिहारा गांव में पति-पत्नी के बीच इस कदर विवाद बढ़ा कि पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, साक्ष्य छिपाने के लिए पत्नी ने पति के शव को शौचालय के लिए बने सोख्ता गड्ढे में दफना दिया. सूचना मिलने पर पांकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुल्हाड़ी से पति पर वार कर ले लिया जान

मृतक बुधन उरांव और उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच तीन दिन पहले रात में जमकर मारपीट हुई थी. पति ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. कई जगह दांतों से काट भी दिया था. इस दौरान बचाव करने के दौरान पत्नी ने पति को धक्का दे दिया. इससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच पत्नी ने टांगी (कुल्हाड़ी) से प्रहार कर उसकी जान ले ली.

ये भी पढ़ें: Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान

सोख्ता गड्ढे से पति का शव बरामद

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी ने पति के शव को छिपाने के लिए शौचालय के लिए बने सोख्ता गड्ढे में शव को दफना दिया. सूचना मिलते ही पांकी थाने की पुलिस गांव पहुंची और सोख्ता गड्ढे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Crime News: पलामू में पत्थर से कूच कर टोटो चालक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में आंधी-तूफान और झमाझम बारिश से गिरे पेड़, सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार