22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या

मेदिनीनगर : शुक्रवार को मेदिनीनगर के अांबेडकर नगर के पास रेलवे लाइन के पास टीपीसी टू का सक्रिय सदस्य ब्रह्मदेव सिंह ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे की है. ब्रह्मदेव सिंह पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह मेदिनीनगर […]

मेदिनीनगर : शुक्रवार को मेदिनीनगर के अांबेडकर नगर के पास रेलवे लाइन के पास टीपीसी टू का सक्रिय सदस्य ब्रह्मदेव सिंह ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे की है. ब्रह्मदेव सिंह पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह मेदिनीनगर के अांबेडकर नगर स्थित अपनी बहन के घर शादी समारोह में भाग लेने 11 मई को आया था.
लोगों ने बताया कि घटना से पहले वह अांबेडकर नगर स्थित बबलू किराना दुकान के पास करीब एक घंटे तक मोबाइल से बात कर रहा था. बात खत्म होने के बाद उसने अपने आंख पर गमछा बांध कर अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह, अवर निरीक्षक एसएन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया. पुलिस के अनुसार उसके पॉकेट से पर्स, आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, ऑनर बुक व दो मोबाइल बरामद किया गया.
बताया गया कि जो मोबाइल उसके पास से मिला है, उसमें कई नक्सलियों का नंबर भी है. पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है. पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि पूर्व में ब्रह्मदेव टीपीसी के लिए काम करता था. बाद में टीपीसी से अलग होकर एक समूह ने टीपीसी टू का गठन कर लिया था. पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह के पुत्र के जेसीबी मशीन जलाने के मामले वह जेल भी जा चुका है. बताया जाता है कि कुछ माह पहले वह जेल से छूटा था. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें