9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास से राष्ट्र का विकास

विश्रामपुर : पंडित दीनदयाल शताब्दी जयंती समारोह मनाने के लिए पलामू सांसद बीडी राम रविवार को विश्रामपुर प्रखंड के अतिसुदूर्वर्ती पंचायत घासीदाग पहुंचे. वे लोगों से सीधे रूबरू हुए. ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष समस्याओं व मांगो की झड़ी लगा दी. घासीदाग पंचायत में एक महती सभा का भी आयोजन किया गया था. सभा की […]

विश्रामपुर : पंडित दीनदयाल शताब्दी जयंती समारोह मनाने के लिए पलामू सांसद बीडी राम रविवार को विश्रामपुर प्रखंड के अतिसुदूर्वर्ती पंचायत घासीदाग पहुंचे. वे लोगों से सीधे रूबरू हुए.
ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष समस्याओं व मांगो की झड़ी लगा दी. घासीदाग पंचायत में एक महती सभा का भी आयोजन किया गया था. सभा की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव व संचालन पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने किया. सांसद बीडी राम ने कहा कि गांव के उत्थान के बाद ही समाज व राष्ट्र का पूर्ण विकास संभव है. राज्य व केंद्र सरकार का पूरा फोकस गांवों की ओर है. सरकार गांवों को शहरी सुविधा से लैस करना चाहती है. हमारा स्पष्ट मानना है कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें नहीं पहुंचती है, तब तक विकास के सारे दावे गलत साबित होते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी नीति, नियत व निर्णय स्पष्ट है और सभी जनता के भलाई के लिए है. सबका साथ, सबका विकास सिर्फ नारा नहीं है. हमारे कार्य करने का स्पष्ट तरीका है. श्री राम ने घासीदाग में सांसद निधि से विवाह मंडप व शमसान घाट बनवाने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पाण्डु से घासीदाग तक पक्का सड़क बनवाने की घोषणा की.
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव ने कहा कि सही मायने में तो घासीदाग आज जाकर आजाद हुआ है. मौके पर विभाकर पांडेय,ईश्वरी पांडेय,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,डॉ बी पी शुक्ला,विनय चौबे,पाण्डु प्रमिख सरोजा देवी,विश्रामपुर उपप्रमुख ज्ञानचंद राम,मुखिया संगीत देवी,पंकज तिवारी सहित कई भाजपा नेता-कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
गैस सिलिंडर का हुआ वितरण : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घासीदाग के महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन,सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया गया.अमन गैस एजेंसी द्वारा आयोजित गैस वितरण समारोह में पलामू सांसद बीडी राम ने अपने हाथों से महिलाओं के बीच गैस सिलेंडर का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें