शौचालय निर्माण में सब की सहभागिता हो : अश्विनीसतबरवा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सतबरवा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बैठक हुई. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय शिक्षक मुखिया तथा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक अश्विनी कुमार पांडे ने स्वच्छता मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शौचालय निर्माण में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को स्वच्छता मिशन के बारे में बतायें. वहीं डीलर प्रत्येक माह के 15 व 25 तारीख को राशन वितरण के समय लाभुकों से शौचालय निर्माण पर अवश्य चर्चा करें. वहीं उन्होंने कहा कि मुखिया प्रत्येक रविवार व बुधवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर शौचालय पर अवश्य चर्चा करें. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण तभी सफल हो सकता है, जब आम लोगों में चर्चा की जायेगी. श्री पांडे ने कहा कि इसे सफल बनाने के लिए दीवार लेखन, जुलूस तथा एलइडी से फिल्में दिखायी जायेगी. इस मौके पर एमओ रजनीकांत पांडेय, पोंची पंचायत के मुखिया जयंती देवी, दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, बारी पंचायत के मुखिया रामाशीष सिंह, रबदा पंचायत के मुखिया शंभु उरांव, रेवारातू पंचायत की मुखिया मालो देवी, धावाडीह पंचायत के मुखिया तारावती देवी, बकोरिया पंचायत के मुखिया श्यामपति देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.निधन पर शोकसतबरवा. भाजपा नेत्री रिंकी यादव के पति सह पारा शिक्षक संतोष कुमार यादव की हुई आकस्मिक निधन के बाद कई नेता भाजपा नेता अंतिम संस्कार मे शामिल हुए तथा दुख संवेदना प्रकट की. इनमें मुख्य रूप से पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय, चतरा के सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, अवधेश सिंह सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार ,सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह, शिक्षक संघ के ललन साव, संजय यादव ,अशोक यादव, लीलू सिंह, रामलाल सिंह, सुनील विश्वकर्मा, राकेश सिंह समेत कई लोगों ने शामिल हुए.
BREAKING NEWS
शौचालय नर्मिाण में सब की सहभागिता हो : अश्विनी
शौचालय निर्माण में सब की सहभागिता हो : अश्विनीसतबरवा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सतबरवा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बैठक हुई. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय शिक्षक मुखिया तथा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक अश्विनी कुमार पांडे ने स्वच्छता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement