Advertisement
बेटियों के मंडप में पिता को गोलियों से भूना
पांडू (पलामू) : पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की सिलदिली पंचायत के पोखरी गांव में महेंद्र चौधरी की दो बेटियों की शादी के दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया. जयमाला के दौरान करीब आठ की संख्या में आये माओवादी महेंद्र चौधरी को खींच कर घर के आंगन में ले आये. इसके बाद बेटियों की शादी […]
पांडू (पलामू) : पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की सिलदिली पंचायत के पोखरी गांव में महेंद्र चौधरी की दो बेटियों की शादी के दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया. जयमाला के दौरान करीब आठ की संख्या में आये माओवादी महेंद्र चौधरी को खींच कर घर के आंगन में ले आये. इसके बाद बेटियों की शादी के लिए सजे मंडप में खड़ा कर गोली मार दी. महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. विरोध करने पर माओवादियों ने रतनाग गांव के पिंटू चौधरी को गोली मार कर घायल कर दिया.
वहीं महुडंड के रामाधार राम को हथियार के बट से मारा. माओवादी महेंद्र चौधरी के बड़े भाई सुरेंद्र साहनी व्यास को भी खोज रहे थे. हालांकि सुरेंद्र मौके पर से भाग गया. माओवादियों ने घर के बाहर फायरिंग भी की, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है. माओवादियों ने महेंद्र चौधरी पर टीपीसी समर्थक होने का आरोप लगाया है. घटना के बाद महेंद्र सिंह की दोनों बेटियों की शादी की रस्म पूरी की गयी.
छह माह पहले घर आया था : बताया जाता है कि महेंद्र चौधरी पूर्व में माओवादियों के लिए काम करता था. लेकिन संगठन छोड़ कर भाग गया था. दो साल पूर्व टीपीसी में शामिल हो गया था. करीब छह माह पहले वह अपने घर आया था और बेटियों की शादी की तैयारी में जुटा था.
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि घटना उग्रवादी संगठनों के बीच चल रहे वर्चस्व का नतीजा है. पुलिस के अनुसार, दो माह पहले भी माओवादी महेंद्र को खोजने उसके घर गये थे. उस समय महेंद्र घर पर ही था, लेकिन वे लोग पहचान नहीं पाये थे. माओवादियों ने उस दिन उसके भाई राजेंद्र चौधरी और भतीजा अरविंद चौधरी के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में मामला भी दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement