22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधि ईमानदारी से जनता का काम करें

मनिका : जनप्रतिनिधि ईमानदारी के साथ जनता का कार्य करे, क्योंकि जनता ने चुनकर आपको अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. उक्त बातें बीडीओ सह प्रशिक्षु आइएएस मो फैज मुमताज ने पंचायत समिति की स्थायी समिति गठन को लेकर आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों को लेकर निर्भिक होकर समस्याओं […]

मनिका : जनप्रतिनिधि ईमानदारी के साथ जनता का कार्य करे, क्योंकि जनता ने चुनकर आपको अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. उक्त बातें बीडीओ सह प्रशिक्षु आइएएस मो फैज मुमताज ने पंचायत समिति की स्थायी समिति गठन को लेकर आयोजित बैठक में कही.

उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों को लेकर निर्भिक होकर समस्याओं को रखें, प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है. इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से विभिन्न विभागों के लिए समिति का गठन किया गया. इसमें सामान्य प्रशासन समिति के अध्यक्ष गायत्री देवी, कृषि एवं उद्योग विभाग के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रतिमा देवी, वित्त अंकेक्षण योजना एवं विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद पासवान, सहकारिता समिति के अध्यक्ष उमेश यादव, बाल विकास एवं शिशु कल्याण समिति के अध्यक्ष गंदौरी देवी,

वन एवं पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष विनय प्रसाद तथा सूचना एवं संकल्प सीमा समिति के अध्यक्ष गायत्री देवी को बनाया गया. जबकि सभी पंचायत समिति सदस्यों को विभिन्न विभागों में सदस्य बनाया गया.

मौके पर जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह, शंकराचार्य समद, विद्यासागर यादव समेत पंचायत समिति सदस्य सुखलाल सिंह, दरोगा सिंह, किरानी उरांव, उर्मिला देवी, चिंता देवी, मालती देवी, प्रियंका देवी, प्रभू राम, मुखिया बबिता देवी, उषा देवी, लालमुनी देवी, सुरेश सिंह, बरतू उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें