मेदिनीनगर : बुधवार की रात चैनपुर के बहेरा कला गांव के अलाउद्दीन अंसारी (35) के चेहरे पर कुछ लोगों ने मिल कर खौलता पानी डाल दिया, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अलाउद्दीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
अलाउद्दीन का कहना है कि उसका गोतिया मुसलिम मियां से जमीन विवाद चल रहा है. उसी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया कि भूमि विवाद के कारण ही उसके पिता अमजद मियां की भी हत्या की गयी थी. उसके गोतिया उसकी भी जान लेना चाहते हैं.