9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…मनिका व बरवाडीह में मतदान आज

1…मनिका व बरवाडीह में मतदान आजफ्लायर…1143 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे 112415 मतदाता 27 लेट1- हेलीकॉप्टर पर सवार होते मतदान कर्मी, 27 लेट2- हेलीपैड पर दिशा-निर्देश देते अधिकारी.प्रतिनिधि, लातेहारमनिका व बरवाडीह प्रखंड में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा चुकी है. शुक्रवार को मतदान कर्मी कलस्टर तक […]

1…मनिका व बरवाडीह में मतदान आजफ्लायर…1143 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे 112415 मतदाता 27 लेट1- हेलीकॉप्टर पर सवार होते मतदान कर्मी, 27 लेट2- हेलीपैड पर दिशा-निर्देश देते अधिकारी.प्रतिनिधि, लातेहारमनिका व बरवाडीह प्रखंड में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा चुकी है. शुक्रवार को मतदान कर्मी कलस्टर तक पहुंच चुके थे. बरवाडीह प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्र लात, गणेशपुर व मंडल कलस्टर तक मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया. उपायुक्त बालमुकुंद झा एवं पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. मतदान प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा.311 पद के लिए 1143 प्रत्याशी मैदान मेंदोनों प्रखंड के 311 पद के लिए कुल 1143 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मनिका पूर्वी से चार व मनिका पश्चिमी से सात प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 18 पंचायत समिति सदस्य के लिए 119 एवं 15 मुखिया पद के लिए 133 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बरवाडीह पूर्वी के लिए पांच, बरवाडीह पश्चिमी के लिए छह, 20 पंचायत समिति सदस्य के लिए 101 एवं 16 मुखिया पद के लिए 124 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं. मनिका में 111 वार्ड सदस्य पद के लिए 299 एवं बरवाडीह में 127 वार्ड सदस्य पद हेतु 345 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.289 मतदान केंद्र अति संवेदनशीलमनिका एवं बरवाडीह प्रखंड के कुल 372 बूथों पर मतदान होगा. इनमें 289 मतदान केंद्र अति संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं. मनिका के 175 में 155 बूथ अति संवेदनशील, तीन संवेदनशील एवं 17 सामान्य जबकि बरवाडीह के 197 मतदान केंद्र में 134 अति संवेदनशील, 50 संवदेनशील एवं 13 सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें