22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसआइएस को लेकर झारखंड में भी अलर्ट

आइएसआइएस को लेकर झारखंड में भी अलर्टपुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कियावरीय संवाददाता, रांचीइस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में अलर्ट जारी किया है. झारखंड पुलिस को भी अलर्ट मिला है, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों […]

आइएसआइएस को लेकर झारखंड में भी अलर्टपुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कियावरीय संवाददाता, रांचीइस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में अलर्ट जारी किया है. झारखंड पुलिस को भी अलर्ट मिला है, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. यह जानकारी एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने दी है. उन्होंने बताया कि हमारा देश आतंकवाद के विरोध में खड़ा है. आइएसआइएस संगठन से वैसे सभी देशों को खतरा है, जो आतंकवाद के विरोध में हैं. आशंका है कि जो आतंकी संगठन झारखंड में सक्रिय हैं या जिनके स्लीपर सेल हैं, आइएसआइएस उनसे गंठजोड़ कर घटना को अंजाम दे सकता है. एडीजी अभियान ने कहा कि हमारे लिए चिंता की बात यह है कि हाल ही में बांग्लादेश में दो आतंकी घटनाएं हुई हैं. आइएसआइएस ने इन घटनाओं की जिम्मेवारी ली है. बांग्लादेश में सक्रिय दूसरे आतंकी संगठनों के लोग झारखंड में पकड़े गये हैं. आइएसआएस के खतरों को लेकर राष्ट्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं. हमें अपनी तरफ से तैयारी करनी है. झारखंड में सक्रिय रहे हैं दो आतंकी संगठनझारखंड में इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) और जमायते मुस्लिम बांग्लादेश संगठन के आतंकी सक्रिय रहे हैं. वर्ष 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद रांची में आइएम के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ था. धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ईरम लॉज से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी थी. 29 सितंबर को रामगढ़ से झारखंड एटीएस और एनआइए की टीम ने जमायते मुसलिम बांग्लादेश संगठन के आतंकी तारिकुल उर्फ सादिक उर्फ सुमन को गिरफ्तार किया था. सुमन की तलाश पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में हुए ब्लास्ट मामले में थी. एनआइए ने उस पर पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी. वह मूल रूप से बांग्लादेश के राजशाही डिविजन के नवाबगंज का रहनेवाला है और उसने साहेबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के सतगच्ची गांव में अपना ठिकाना बना रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें