अोके…जनता ने आपसी सदभाव का परिचय दिया : विदेश फोटो-25 डालपीएच-2कैप्सन-मिलन समारोह में उपस्थित विधायक व अन्य.लेस्लीगंज/तरहसी(पलामू). मुहर्रम को लेकर लेस्लीगंज, तरहसी व पांकी प्रखंड के 40 से अधिक ताजिये का मिलान तरहसी के मानगढ़ परिसर में किया गया. गोगदा, सिकनी, काजी पकरी, कमलकेडिया, आसेहार, सुढीभांग, हुरैलौंग, सलगश आदि गांवों के ताजिये व सिपड़ मानगढ में पहुंचा था. इस मौके पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक विदेश सिंह उपस्थित हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज,पांकी व तरहसी प्रखंड की जनता ने आपसी सदभाव का परिचय दिया है. यहां की समुदाय ने त्योहार में जिस तरह बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जो इस बात का संकेत देता है कि यहां की जनता आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहना चाहती है. बेहतर ताजिया व सिपड़ बनाने वाले अखाड़ों को पुरस्कृत भी किया गया. ताजिया के प्रदर्शन में लेस्लीगंज के रामसागर को प्रथम, तरहसी के अरका को दूसरा व छकनाडीह को तीसरा पुरस्कार दिया गया, जबकि सिपड़ में लेस्लीगंज के ओरिया को प्रथम, कमलकेडिया को द्वितीय व रन्नेभरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर खुर्शीद अनवर, मोहम्मद इमामुदीन, अब्दुल रब, मुखिया पंकज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके…जनता ने आपसी सदभाव का परिचय दिया : विदेश
अोके…जनता ने आपसी सदभाव का परिचय दिया : विदेश फोटो-25 डालपीएच-2कैप्सन-मिलन समारोह में उपस्थित विधायक व अन्य.लेस्लीगंज/तरहसी(पलामू). मुहर्रम को लेकर लेस्लीगंज, तरहसी व पांकी प्रखंड के 40 से अधिक ताजिये का मिलान तरहसी के मानगढ़ परिसर में किया गया. गोगदा, सिकनी, काजी पकरी, कमलकेडिया, आसेहार, सुढीभांग, हुरैलौंग, सलगश आदि गांवों के ताजिये व सिपड़ मानगढ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement