22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…खुजियाल में मलेरिया से एक की मौत

1…खुजियाल में मलेरिया से एक की मौतचंदवा के विभिन्न गांवों में मलेरिया से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैडीडीटी का छिड़काव व कूप शोधन नहीं हुआ है प्रतिनिधि, चंदवाप्रखंड के बारी गांव के खुजियाल टोला में शनिवार की रात बुखार व कै दस्त से विजेंद्र उरांव (12 वर्ष, पिता बुधराम उरांव) की मौत हो […]

1…खुजियाल में मलेरिया से एक की मौतचंदवा के विभिन्न गांवों में मलेरिया से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैडीडीटी का छिड़काव व कूप शोधन नहीं हुआ है प्रतिनिधि, चंदवाप्रखंड के बारी गांव के खुजियाल टोला में शनिवार की रात बुखार व कै दस्त से विजेंद्र उरांव (12 वर्ष, पिता बुधराम उरांव) की मौत हो गयी. वहीं इस बीमारी से विजेंद्र के भाई उपेंद्र उरांव के अलावे रूपेश राम, तेतर राम, चरकी देवी, रविंद्र राम, रानी कुमारी, मुन्नी कुमारी,अनीश कुमार, नरेश राम, लक्ष्मी कुमारी समेत दर्जनों लोग आक्रांत है. अबतक प्रखंड के विभिन्न गांव में मलेरिया से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें चेटुआग में दो, हिसरी में दो, बारी में दो, भरी में तीन, ढोटी में नौ, चिरो में एक ग्रामीण शामिल हैं. सभी अजा व अजजा समुदाय के हैं. डीडीटी का छिड़काव व कूप शोधन नहीं होने से मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें