मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव हृदयानंद मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के हित में खाद्य सुरक्षा विधेयक लाया गया है. इसके माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में भूख व कुपोषण से लड़ रहे गरीबों को मुक्ति मिलेगी.
ओड़िशा के कालाहाड़ी व झारखंड के पलामू जैसे देश के कई इलाकों में भूख से कई लोगों की मौत हुई. कांग्रेस चाहती है कि देश के लोगों को भोजन का अधिकार मिले, इसके लिए यह विधेयक लाया गया है. जनहित व देशहित में यह विधेयक क्रांतिकारी व ऐतिहासिक कदम है.
श्री मिश्र सुदना स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की 75 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र के 67 प्रतिशत लोगों को खाद्य सुरक्षा मिलेगी. इस विधयेक के प्रभावी होने के बाद देश में अब भुखमरी की स्थिति नहीं रहेगी. इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामाशिष पांडेय, सचिव नसीम खान, सत्येंद्र सिंह, विमला कुमारी, डॉ मुरारी झा आदि मौजूद थे.