छतरपुर (पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच-98 पर भितीहा मोड के समीप सड़क लुटेरों ने यात्रियों से लूटपाट की. लुटेरों ने यात्रियों से नकद समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे दो बाइक पर सवार पांच की संख्या हथियारबंद सड़क लुटेरों ने दर्जनों वाहनों में लूटपाट की. हथियार का भय दिखा कर अधिकतर बाराती गाड़ियों में लूटपाट की. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी पी मुर्गन के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र बाड़ा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.