पांडु (पलामू) : अवैध तरीके से चला रहे क्रशर संचालकों के खिलाफ अनुमंडलीय खनन टास्क फोर्स की टीम ने छापामारी अभियान चलाया.सदर एसडीओ बिंदेश्वरी ततमा व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में कुटमू में छापामारी की गयी, जिसमें जयशंकर कोलू व रामेश्वर राम के पास क्रशर संचालन का कोई कागजात नहीं मिला. वहीं सेमरी में ऋद्धि सिंह के क्रशर का भी कोई कागजात नहीं था, जिस कारण उक्त तीनों क्रशर को सील कर दिया गया.
वहीं कुटमू के विजय पासवान व मुसीखाप के रामवृक्ष गुप्ता का कागजात सही पाया गया. पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, जो भी क्रशर चल रहे हैं, वह यदि नियम के विरुद्ध होंगे, तो उसे बंद कराया जायेगा.
निरीक्षण टीम में जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि मेहता आदि मौजूद थे. उधर एसडीओ श्री ततमा ने पांडु प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने योजनाओं से जुड़ी जानकारी ली.