हरिहरगंज : हैदराबाद की महिला चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या के विरोध में आहूत भारत बंद का असर हरिहरगंज में देखने को मिला. गुरुवार को घटना के विरोध में हरिहरगंज के व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों ने इस तरह की घटना पर रोक लगे इसके लिए सरकार से कड़ा कानून बनाने और उसे प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग की.
लोगों ने चिंता जाहिर की कि देश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. आये दिन दुष्कर्म व हत्या की घटनाएं हो रही हैं. इस पर रोक लगे इसके लिए सरकार व प्रशासन को गंभीर होना होगा. मौके पर दिलीप स्वर्णकार, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी, टुनटुन मिश्रा, मुन्ना जसवाल, विनय कुमार, धीरज गुप्ता, रमेश स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद थे.