8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी तरीके से लेना चाह रही थी आवास, केस दर्ज

मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री जनसंवाद में झूठा शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ सकता है. इस तरह के एक मामले में मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड संख्या दो के बसंत प्रसाद की पत्नी गीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला निगम के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में […]

मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री जनसंवाद में झूठा शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ सकता है. इस तरह के एक मामले में मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड संख्या दो के बसंत प्रसाद की पत्नी गीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला निगम के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सुदना अघोर आश्रम रोड में बसंत प्रसाद अपनी पत्नी गीता देवी के साथ रहते हैं.

गीता देवी ने खाता नंबर 65, प्लांट नंबर 32, रकबा 0.02 डिसमिल, थाना नंबर 191 के तहत उपयुक्त जमीन पर आवास बनवाने के लिए आवेदन दिया था. 15 जून 2018 को शपथ पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें गीता देवी ने कहा था कि उसका कहीं भी पक्का मकान नहीं है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखे जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी थी.
जन संवाद में मामला आने के बाद निगम ने जब इस मामले की जांच करायी तो पाया गया कि गीता देवी का पहले से ही पक्का मकान है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए उनके द्वारा शपथ पत्र में झूठा व भ्रामक जानकारी दी गयी है. इस पूरे मामले में जालसाजी पायी गयी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया. इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार पवन कुमार मेहता द्वारा मामला दर्ज करा दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार का कहना है कि पक्का मकान होने के बाद भी बसंत प्रसाद की पत्नी गीता देवी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चाह रही थी, जो कानूनन गलत है और यह गरीबों का हक मारने जैसा अपराध है. इस तरह की गलत शिकायत दर्ज करने वाले लोग हतोत्साहित हों, इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. गीता देवी ने गलत शिकायत व शपथ पत्र दाखिल कर शासन- प्रशासन को गुमराह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें