8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस के बाद भी नहीं हटा एनएच के किनारे से क्रशर

विधानसभा समिति की बैठक में भानु प्रताप शाही ने उठाया मामला नियमों के विपरीत क्रशर चल रहा है मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर चियांकी के पास होमगार्ड के प्रशिक्षण शिविर से कुछ ही दूरी पर एनएच के किनारे क्रशर चल रहे हैं, जो पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण के प्रावधानों का उल्लंघन है. यह मामला विधानसभा […]

विधानसभा समिति की बैठक में भानु प्रताप शाही ने उठाया मामला
नियमों के विपरीत क्रशर चल रहा है
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर चियांकी के पास होमगार्ड के प्रशिक्षण शिविर से कुछ ही दूरी पर एनएच के किनारे क्रशर चल रहे हैं, जो पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण के प्रावधानों का उल्लंघन है. यह मामला विधानसभा की प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक में उठा था. इसके बाद यह तय हुआ था कि क्रशर को एनएच के किनारे से हटाया जायेगा.
इसके लिए समिति के माध्यम से पलामू उपायुक्त को पत्र भी भेजा गया था, जिसमें समिति द्वारा लिये गये निर्णय से अवगत कराया गया था. तय हुआ था, जो क्रशर एनएच के किनारे चल रहा है, उसे हटाया जायेगा. लेकिन इसके बाद भी न तो समिति को कोई जवाब ही मिला और ना ही उसे हटाने की दिशा में ही आज तक कोई कार्रवाई की गयी. इसलिए समिति ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से उपायुक्त को अवमानना नोटिस भेजने का निर्णय लिया है. समिति की बैठक गुरुवार को रांची में समिति के अध्यक्ष अशोक भगत की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि इस बैठक में समिति के सदस्य भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने एनएच के किनारे मेदिनीनगर-रांची मार्ग में चल रहे क्रशर के मामले को उठाया. कहा कि नियमों के विपरीत क्रशर चल रहा है.
साथ ही उन्होंने रेहला में स्थिति एबीसीएल के फैक्ट्री के कारण आसपास की जो जमीन बंजर हो रही है, उसका भी सवाल उठाया. कहा कि फैक्टरी के बगल में जो किसान बसे हैं, उनके समक्ष संकट यह है कि आखिर वह खेती कैसे करें. क्योंकि फैक्टरी से जो केमिकल्स निकल रहा है, उससे जमीन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विधायक श्री शाही ने बताया कि इन दोनों मसलों पर समिति ने गंभीरता से चर्चा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें