छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय लिट्टीपाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लेते हुए प्रखंड कार्यालय से लिट्टीपाड़ा चौक तक संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गयी. इस दौरान जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है. छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान जैसे नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. इसमें बड़ी संख्या में प्रखंडकर्मियों ने भाग लिया. बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आगे आकर निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास, प्रधान सहायक विजय पासवान, बलराम पंडित, प्रखंड नाजिर राजाराम रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
