गणतंत्र दिवस को लेकर रानी त्जोतिर्मयी स्टेडियम में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल संवाददाता, पाकुड़. शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. इसका निरीक्षण अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन एवं प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने किया. परेड का पूर्वाभ्यास प्रथम परेड कमांडर मेजर खुशीलाल महतो व द्वितीय कमांडर सार्जेंट जगन्नाथ सुंडी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कुल 11 टोलियों ने भाग लिया. इन टोलियों में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीसी व कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थे. अपर समाहर्ता व प्रशिक्षु डीएसपी ने तिरंगे को सलामी दी. परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासन, समन्वय एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत भव्य परेड का प्रदर्शन किया. अपर समाहर्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन राष्ट्रीय गौरव, अनुशासन एवं उत्साह का प्रतीक होना चाहिए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित श्रेष्ठ झांकियों का प्रदर्शन करें, जो जिले के विकासात्मक कार्यों को प्रदर्शित करे. इस अवसर पर परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, एसडीपीओ पाकुड़ डीएन आजाद, नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र चौधरी, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
