संवाददाता, पाकुड़. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार को सम्मानित करेंगी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को नयी दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में डीसी को सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने पाकुड़ जिले का चयन बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड 2025 के लिए किया है. पूरे झारखंड में सिर्फ पाकुड़ का ही चयन किया गया है. राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने इस पुरस्कार के लिए पाकुड़ जिले को निर्वाचन प्रक्रियाओं में उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पित प्रयास को मान्यता दी है. यह उपलब्धि जिले के समर्पित चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, प्रतिबद्धता और टीमवर्क का परिणाम है. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे पाकुड़ जिले के समर्पित चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गौरव का विषय है. इस सफलता का श्रेय बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, इआरओ, एइआरओ सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों की सतत मेहनत और प्रतिबद्धता को जाता है. कहा कि मैं अपने समस्त सहयोगियों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. मालूम हो कि आकांक्षी जिला पाकुड़ में चलाए गए प्रोजेक्ट समावेश ने समावेशी चुनावी प्रबंधन की मिसाल पेश की है. दुर्गम भू-भाग, बिखरी जनजातीय आबादी और सीमित डिजिटल सुविधा जैसी चुनौतियों के बीच जिला प्रशासन ने ‘छह एम मॉडल’ के तहत बूथ स्तरीय अधिकारियों को निरंतर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया. विद्यालय आधारित मतदाता शिक्षा, डमी मतदान मशीन प्रशिक्षण और “बीएलओ से सीधी बात” जैसी पहलों से युवाओं की भागीदारी बढ़ी. विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों, आदिम जनजातीय समूहों, दिव्यांगजनों और तृतीय लिंग समुदाय का नामांकन बढ़ाया गया. इससे 22,567 नये मतदाता जुड़े, नये युवा मतदाताओं में 25 प्रतिशत वृद्धि हुई. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या में 75 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
