सामूहिक सौहार्द और संवाद को बढ़ायें कार्यकर्ता : सांसद

रविवार को वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शहरकोल फुटबॉल मैदान आयोजित हुआ.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ नववर्ष पर सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से रविवार को वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शहरकोल फुटबॉल मैदान आयोजित हुआ. इसमें सांसद विजय हांसदा के साथ-साथ राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा भी उपस्थित थे. झामुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. इसमें जिला समिति के पदाधिकारी व सदस्य, केंद्रीय समिति सदस्य, जिला वर्ग संगठन के पदाधिकारी, नगर व सभी प्रखंडों के नगर, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, नगर वर्ग संगठन के पदाधिकारी व सदस्य, तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड वर्ग संगठन के पदाधिकारी व सदस्य सहित वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सांसद कहा कि कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर सामूहिक सौहार्द और आपसी संवाद को बढ़ावा देना था. सभी उपस्थित लोगों ने वनभोज का आनंद लिया और आपसी मित्रता और सहयोग के संदेश को भी साझा किया.सांसद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम संगठन को और मजबूत बनाते हैं और सामाजिक सौहार्द एवं समर्पण की भावना को बढ़ावा देते हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANU KUMAR DUTTA

SANU KUMAR DUTTA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >