सरस्वती : नम आंखों से दी गयी मां शारदे की विदाई

विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल-नगाड़े और भक्ति गीतों के बीच संपन्न हुआ.

प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मां शारदे की पूजा पर प्रतिमा का विसर्जन बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया. विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल-नगाड़े और भक्ति गीतों के बीच संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हंस वाहिनी की जय, मां सरस्वती की जय, वर दे वीणा वादिनी की जय के जयघोष से पूरे इलाके को गूंजित कर दिया. छात्र-छात्राओं ने गाजे-बाजे और अबीर-गुलाल के साथ मां की प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक ले जाकर भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया. युवक-युवतियां भक्ति गीतों पर झूमते नजर आये. वहीं सदर प्रखंड के पाईकपाड़ा में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शाम को किया गया. पूजा समितियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह आयोजन शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAGHAV MISHRA

RAGHAV MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >