महेशपुर. प्रखंड के भेंटाटोला पंचायत गमछा नाला स्थित पीरपहाड़ में लगने वाले उर्स मेला को लेकर रविवार को मजार कमेटी की बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष केताबुल शेख ने की. सदस्यों ने पीरपहाड़ मेला न लगाने की निर्णय लिया. प्रशासन ने जारी आदेश का पालन करने की बात कही. कमेटी सदस्यों ने कहा कि पीरपहाड़ में आयोजित उर्स नहीं होगी. कमेटी सदस्यों ने कहा कि गमछा नाला स्थित पीर हजरत सैयद शाह अब्दुर रहीम का उर्स मुबारक में सिर्फ चादरपोशी की जायेगी. वहीं कमेटी अध्यक्ष केताबुल शेख ने बताया कि कार्यक्रम दो से चार फरवरी तक होगा. इसे सांसद विजय हांसदा व महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी शामिल होंगे. मौके पर सहामोत शेख, कुर्बान अंसारी, मुसरफ अली चिस्ती, शामसुल अंसारी, मोस्ताकिम अंसारी, अब्दुल जब्बार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
