डांस प्रतियोगिता में अर्षिता व ड्राइंग में सानवी व लावन्या ने मारी बाजी

ड्राइंग के जूनियर वर्ग में लावन्या साह प्रथम, कृषा साह द्वितीय एवं विदांश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे.

चतुर डांस अकादमी में सरस्वती पूजा प्रतियोगिता का समापन कैप्शन- मैडल के साथ सफल प्रतिभागी व उपस्थित अकादमी के सदस्य. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ सरस्वती पूजा पर चतुर डांस अकादमी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान डांस, ड्राइंग एवं फैशन शो प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. डांस में अर्षिता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उन्नती साह द्वितीय व प्रगति साह तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं ड्राइंग के सीनियर वर्ग में सानवी कुमारी ने प्रथम, अनवी जायसवाल ने द्वितीय तथा अर्षिता सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया. ड्राइंग के जूनियर वर्ग में लावन्या साह प्रथम, कृषा साह द्वितीय एवं विदांश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे. इसके अलावा फैशन शो में उन्नती साह ने प्रथम, प्रगति साह ने द्वितीय तथा वैभव मित्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी. निर्णायक मंडल में महेंद्र मड़ैया, कुंदन मित्रा, आर्घो, अनुपम साहा व राजीव शामिल रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANU KUMAR DUTTA

SANU KUMAR DUTTA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >