कैप्शन : आरोपी को नगर थाना से सूती थाना ले जाती बंगाल पुलिस. प्रतिनिधि, पाकुड़ पश्चिम बंगाल के सूती थाना क्षेत्र का मोस्टवांटेड अनीकुल खान उर्फ एनी खान को नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मियारुद्दीन खान के पुत्र अनीकुल खान के रूप में हुई है, जो ग्राम नतूनचंद्रा, थाना सूती, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) का निवासी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूती थाना का फरार और वांछित आरोपी नगर थाना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ कर थाने लायी. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सूती थाना, पश्चिम बंगाल को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि आरोपी अनीकुल खान के विरुद्ध सूती थाने में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा आइपीसी की गंभीर धाराएं शामिल हैं. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश थी. नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना पाकुड़ थाना क्षेत्र होने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही छापेमारी की गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर सूती थाने को सौंप दिया गया. सूती थाने की पुलिस लंबे समय से गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
