मतदाता : न्यायिक पदाधिकारियों ने ली निष्पक्ष मतदान करने की शपथ

निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया.

कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़ नालसा व झालसा के निर्देश पर रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. आयोजन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दिवाकर पांडे की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों व लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी गयी. इस दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार के धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, सीजेएम संजीत कुमार चंद्र, डालसा सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ सुबोध कुमार दफादार, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी व पीएलवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANU KUMAR DUTTA

SANU KUMAR DUTTA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >