हिरणपुर बालक मवि में एसएमसी का पुनर्गठन

हिरणपुर बालक मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए मो नसीम अंसारी और उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्णिमा देवी का चयन किया गया। पुनर्गठन कार्य का संचालन बीआरपी मो इरशाद आलम, सीआरपी जयंत दत्ता एवं अभिजीत चक्रवर्ती ने पर्यवेक्षक के रूप में किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कई अभिभावक भी मौजूद थे, जिनमें गंगाधर रक्षित, उज्ज्वल रक्षित, जितेंद्र रविदास, कुंदन रविदास, सलाम अंसारी, चंदा रूज, तृष्णा दत्ता, रीता देवी शामिल थे।

By SANU KUMAR DUTTA | December 3, 2025 4:57 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. बालक मध्य विद्यालय, हिरणपुर, में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की पुनर्गठन प्रक्रिया संपन्न हुइ्र. लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से अध्यक्ष पद के लिए मो नसीम अंसारी तथा उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्णिमा देवी का चयन किया गया. पुनर्गठन कार्य का संचालन बीआरपी मो इरशाद आलम, सीआरपी जयंत दत्ता एवं अभिजीत चक्रवर्ती ने पर्यवेक्षक के रूप में किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका के साथ अभिभावक गंगाधर रक्षित, उज्ज्वल रक्षित, जितेंद्र रविदास, कुंदन रविदास, सलाम अंसारी, चंदा रूज, तृष्णा दत्ता, रीता देवी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है