29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग जगह में लगी आग, अफरा-तफरी रहा माहौल

नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह में सोमवार दोपहर को आग लग गयी

पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह में सोमवार दोपहर को आग लग गयी. पहली घटना नगर थाना परिसर की है. नगर थाना की परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. वहीं, इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गयी. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों तथा नगर थाना में काम कर रहे मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. नगर थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगल में किसी द्वारा कूड़ा को जलाया जा रहा था. आग की लपटें तेज हो गयी और तेज हवा के कारण नगर थाना भी चपेट में आ गया. बतादें कि नगर थाना में यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी नुकसान की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था. नगर थाना में सैकड़ों दोपहिया वाहन पुलिस द्वारा जब्त कर की गयी है जोकि आग के समीप ही था. वहीं, अग्निशमन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी घटना राजापाड़ा की है. राजापाड़ा के पास झाड़ी में आग लग गयी. यहां पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. आग पर काबू पा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें