पाकुड़ को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार में राज्य में मिला दूसरा स्थान
पाकुड़. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में पाकुड़ जिला ओवरऑल श्रेणी में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा. इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की ओर से जिला प्रशासन को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. अभियान के दौरान जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन, पोषण परामर्श, एनीमिया जांच, आवश्यक स्क्रीनिंग, परिवार कल्याण सेवाओं का विस्तार और सामुदायिक जागरुकता के क्षेत्र में प्रभावी कार्य किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की. जिले में अभियान के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, प्रसूता एवं किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श और ग्राम स्तर तक निगरानी तथा फॉलो-अप जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह सफलता जिले की पूरी स्वास्थ्य टीम के समर्पित प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी. सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य टीम ने इसे जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और सामुदायिक सहयोग का परिणाम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
