20 विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस मशीन खराब, शिक्षक परेशान

पाकुड़. सदर प्रखंड के करीब 20 विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस मशीन खराब हो गयी है.

By RAGHAV MISHRA | December 12, 2025 6:11 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. सदर प्रखंड के करीब 20 विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस मशीन खराब हो गयी है. मशीन के खराब हो जाने से शिक्षकों को उपस्थिति बनाने में समस्याएं हो रही है. इसके बाद ऑफलाइन मोड को जारी रखा गया है. बीआरसी कार्यालय के अनुसार मशीन पुरानी होने से इस प्रकार की समस्याएं आ रही है. करीब 15 से 20 विद्यालय ऐसे हैं जहां की मशीन खराब है. ऐसे विद्यालयों को विद्यालय फंड से मशीन ठीक कराने को कहा गया है. यदि मशीन ठीक नहीं होती है तो नयी मशीनें खरीदी जायेगी, जब तक मशीन नहीं खरीदी जाती है तब तक ऑफलाइन मोड में शिक्षक अपना उपस्थिति बनायेंगे. मामले को लेकर बीइओ सुनीता मरांडी ने बताया कि सदर प्रखंड के करीब 15 से 20 विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस मशीन खराब होने की सूचना मिली है. ऐसे विद्यालयों को जल्द ही मशीन खरीदने की बात कही गयी है. मशीन जबतक मशीन नहीं खरीदी जाती है तब तक ऑफलाइन मोड में अटेंडेंस बनायेंगे. बता दें की झारखंड में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति जनवरी 2023 से अनिवार्य की गयी है और ई-विद्यावाहिनी पोर्टल के माध्यम से यह बनवाई जा रही है, जहां अब बायोमीट्रिक या जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस जरूरी है. इसी के आधार पर वेतन भी भुगतान होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है