15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदारी, 48 घंटे में होगा भुगतान : डीएसओ
पाकुड़. जिले में इस वर्ष धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसके लिए आपूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में इस वर्ष धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसके लिए आपूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. धान खरीदारी के लिए जिले में 19 लैंप्सों को किसानों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा 4जी मशीन उपलब्ध कराई जायेगी. इससे धान में डिजिटल सत्यापन वजन भुगतान और किसान की पहचान तेजी से होगी. यह जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको मौजूद थे. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को समृद्ध बनाने को लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध है. बताया कि जिले में 2 लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. किसानों को इस बार राज्य सरकार के निर्देश पर 48 घंटे में एक मुश्त राशि बोनस सहित भुगतान किया जायेगा. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो अधिकतम 7 दिनों के अंदर किसानों को भुगतान कर दिया जायेगा. बताया कि इस बार धान की खरीद 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी. उन्होंने जानकारी दी की पहले अधिप्राप्ति केंद्रों पर 2जी मशीन होने के कारण नेटवर्क की समस्या होती थी. पर विभाग इस बार 4जी मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
