हिरणपुर प्रखंड प्रमुख ने राजस्व की चोरी पर जताई चिंता

हिरणपुर. हिरणपुर प्रखंड की प्रमुख रानी सोरेन ने क्षेत्र में बिना माइनिंग चालान पत्थर लदे वाहनों के आवाजाही और कथित राजस्व की चोरी पर गंभीर चिंता जताई है.

By SANU KUMAR DUTTA | December 12, 2025 7:03 PM

हिरणपुर. हिरणपुर प्रखंड की प्रमुख रानी सोरेन ने क्षेत्र में बिना माइनिंग चालान पत्थर लदे वाहनों के आवाजाही और कथित राजस्व की चोरी पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर चौड़ामोड़, शहरपुर और श्यामनगर चेकपोस्ट पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है. प्रमुख ने दावा किया है कि शहरपुर चेकपोस्ट के पास स्थानीय स्तर पर कच्चा रास्ता बनाकर प्रतिदिन 400–500 वाहन गुजरते हैं, जिनमें से करीब 200–250 वाहन बिना चालान व रॉयल्टी के पास कर दिए जाते हैं. प्रति वाहन करीब 16 हजार रुपये की रॉयल्टी बनती है, जबकि स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से वसूली किए जाने की बात भी कही है. उन्होंने अवैध वसूली संचालन का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और सफेदपोश लोगों की मिलीभगत का भी जिक्र किया है. प्रमुख ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है