सरकारी अभिलेखों को शत-प्रतिशत रखें अद्यतन : डीसी
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस ददौरान उपायुक्त ने नजारत से संबंधित रोकड़ पंजी, कैसबुक सहित अन्य अभिलेखों की जांच की. उपायुक्त ने नाजीर मो तमन्ना को कैसबुक को पूर्णत: अद्यतन रखने, प्रविष्टि त्रुटिरहित सुनिश्चित करने व लंबित मदों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए. कहा कि सरकारी अभिलेखों का शत-प्रतिशत अद्यतन रखना अनिवार्य है. उन्होंने भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मियों को ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया. यह भी निर्देशित किया कि सभी अभिलेख, कैसबुक, भुगतान रजिस्टर और रोकड़ पंजी नियमित रूप से अपडेट रखें, ताकि भू-अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
