झामुमो ने अमड़ापाड़ा में जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड के बोहड़ा और जामुगड़िया पंचायत में गरीब महिलाओं व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड के बोहड़ा और जामुगड़िया पंचायत में गरीब महिलाओं व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा व प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां ने किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू के सौजन्य से यह वितरण किया गया, ताकि शीतलहरी में गरीबों को ठंड से राहत मिल सके. कंबल पाकर महिलाओं और बुजुर्गों ने कहा कि कंबल मिलने से इस कड़ाके की ठंड में काफी राहत मिलेगी. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष थॉमस मुर्मू, सुष्मिता मुर्मू, दिलीप मरांडी, सनातन हांसदा, आफताब आलम, रंजीत पंडित, नाजिर अंसारी, जोसेफ मरांडी, ब्रेंथियुस मरांडी, विनोद किस्कू, चारलेश मरांडी, आरिफ अंसारी, माफुज मियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
