लंबित चालानों और मुआवजा वितरण पर चर्चा, जागरूकता अभियान शुरू

लंबित चालानों और मुआवजा वितरण पर चर्चा, जागरूकता अभियान शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 9:58 PM

लोहरदगा़ झालसा रांची के निर्देश और सर्वोच्च न्यायालय व नालसा, नई दिल्ली के पत्र के आलोक में हिट-एंड-रन मामलों को लेकर जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक डालसा सचिवालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डालसा सचिव राजेश कुमार ने की. बैठक में एसडीओ अमित कुमार, डीटीओ जया शंखी मुर्मू, डीएसपी सुधीर प्रसाद साहू, डीआरएसएम सोमनाथ दत्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ चालान निस्तारण पर चर्चा की गई. बताया गया कि जिन चालानों में फाइन जमा नहीं हुआ है, उन मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से नोटिस जारी कर लंबित चालान निस्तारित किए जा सकते हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला परिवहन विभाग संयुक्त रूप से जनसामान्य में जागरूकता फैलायेंगे.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के तहत हिट-एंड-रन मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) एक माह के भीतर जिला अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हिट-एंड-रन के 11 लंबित मामलों का निष्पादन पूरा हो चुका है और 3 मामलों में मुआवजा भी वितरित किया गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायल को 50,000 रुपये मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी, ताकि पीड़ितों को जल्द राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है