टाकू में दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी खेलकूद का आयोजन

टाकू में दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी खेलकूद का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 9:52 PM

कुड़ू़ झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रखंड के राजकीय बालिका मध्य विद्यालय टाकू में दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी खेलकूद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका प्रतिमा किड़ो ने की. प्रतियोगिता का शुभारंभ बीपीओ परवेज साह, प्रधानाध्यापिका प्रतिमा किड़ो, पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के प्रधानाध्यापक अली रजा अंसारी, थेरापिस्ट धीरज पटेल, रिसोर्स शिक्षक पवन कुमार, रिसोर्स शिक्षिका शिलवंती मिंज तथा सुनिता कुमारी मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समावेशी खेलकूद का संचालन वरिष्ठ विशेष शिक्षक पवन कुमार ने किया, जबकि नोडल शिक्षिकाएं बाबिया कुमारी और ज्योति कुमारी पूरे कार्यक्रम में बच्चों के साथ रहीं. अली रजा अंसारी ने कहा कि समावेशी खेल दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं. पवन कुमार ने बताया कि ऐसे खेलों से बच्चों में गामक, भाषा, संज्ञानात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक और नेतृत्व क्षमता का व्यापक विकास होता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे दिव्यांग बच्चों को इन गतिविधियों में अनिवार्य रूप से शामिल करें ताकि उनका सामाजिक सामान्यीकरण सुनिश्चित हो सके. प्रधानाध्यापिका प्रतिमा किड़ो ने समावेशी खेलों को दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. प्रतियोगिता में पचास मीटर दौड़, एक सौ मीटर दौड़, बिस्किट रेस, कुर्सी रेस, सॉफ्ट बॉल थ्रो, बैलून फुलाओ प्रतियोगिता, आत्मरक्षा कौशल प्रदर्शन, गायन, पेंटिंग, रंगोली सहित 12 खेलों का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी दिव्यांग प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया. बौद्धिक दिव्यांग बच्ची अर्सी मेहर ने आत्मरक्षा कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा, जबकि दृष्टिबाधित अफसाना ने गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है