अवैध बालू के परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त
अवैध बालू के परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त
सेन्हा़. सेन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले दो ट्रैक्टर जब्त किए. थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस बल के सहयोग से छापा मारी अभियान चलाया गया. दोनों ट्रैक्टर भड़गांव के समीप कोयल नदी स्थित बालू घाट से अवैध बालू लादकर निकल रहे थे. पुलिस ने चालक से कागजात मांगे, लेकिन किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं होने पर ट्रैक्टर जब्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए सीओ पंकज कुमार भगत और जिला सहायक खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी़ पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी रहेगा. दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल
सेन्हा़. सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा-भंडरा पथ पर सरेंगहातु बस्ती मोड़ के पास देर शाम दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में भंडरा थाना क्षेत्र के भुजनिया निवासी स्वर्गीय फागु उरांव के पुत्र दिनेश उरांव और शिवलाल उरांव, तथा सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबाटोली निवासी मोहित उरांव और नितेश उरांव शामिल थे. प्राथमिक उपचार के बाद मोहित, नितेश और दिनेश उरांव को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया. रिम्स जाते समय दिनेश उरांव की रास्ते में मौत हो गयी, जबकि मोहित और नितेश उरांव का इलाज जारी है. शिवलाल उरांव को हल्की चोट आयी थी. गुरुवार को सेन्हा थाना पुलिस ने दिनेश उरांव के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा. घटना के बाद गांव में शोक और मातमी माहौल है, परिजन अत्यधिक दुखी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
