अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मैच खेले गये

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मैच खेले गये

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 9:50 PM

लोहरदगा़ बलदेव साहू महाविद्यालय में रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में जमकर रन बरसे. एसएस मेमोरियल और बीएस कॉलेज की टीमों ने फाइनल में जगह बना ली है. दो खिलाड़ियों ने शानदार शतक लगाकर दर्शकों का दिल जीता. पहले सेमीफाइनल में एसएस मेमोरियल महाविद्यालय ने डोरंडा कॉलेज को 69 रन से हराया. एसएस मेमोरियल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. टीम की ओर से शनि सचिन तिवारी ने 58 गेंदों पर बेहतरीन 107 रन ठोके. आशीष कुमार ने 23 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया. जवाब में डोरंडा महाविद्यालय की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. उनकी ओर से युवराज सिंह ने 47 गेंदों पर 59 रन बनाए. एसएस मेमोरियल के अभिषेक ने 34 रन देकर 4 विकेट और सिद्धांत ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके. दूसरे सेमीफाइनल में बीएस कॉलेज ने गोस्सनर कॉलेज रांची को बड़े अंतर से मात दी. बीएस कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के हिमांशु गुप्ता ने 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 111 रन की पारी खेली, जबकि प्रेम कुमार ने 19 गेंदों पर 46 रन जोड़े. गोस्सनर कॉलेज की ओर से विशाल ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए और अमृत उरांव ने 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल को दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान रांची विश्वविद्यालय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिंह, सदस्य चंचल भट्टाचार्य, लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक राय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशि कुमार गुप्ता सहित कई प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है