तिवारी दुरा जगन्नाथ मंदिर में भव्य महाआरती संपन्न
तिवारी दुरा जगन्नाथ मंदिर में भव्य महाआरती संपन्न
लोहरदगा़ जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में तिवारी दुरा स्थित जगन्नाथ मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने एक साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने हनुमान जी, जगन्नाथ महाप्रभु और महादेव की आरती की. कार्यक्रम के अंत में भोग अर्पित किया गया. महाआरती की शुरुआत कोर कमेटी सदस्य शैलेश कुशवाहा, सुषमा सिंह, अजय सोनी, ओम महतो, महिला जिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान, नगर अध्यक्ष दीपक साहू और विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से आरती कर की. कोर कमेटी सदस्य शैलेश कुमार ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की भारी उपस्थिति उनकी आस्था दर्शाती है. ओम महतो ने कहा कि महाआरती के माध्यम से सनातन समाज में जागरण का प्रयास किया जा रहा है. महिला जिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान ने बताया कि प्रसाद वितरण के लिए लगी लंबी लाइन आस्था का प्रतीक रही. उन्होंने सभी सनातनियों से प्रत्येक मंगलवार को मंदिरों में आरती में शामिल होने की अपील की. नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा कि समिति का उद्देश्य समाज को एकजुट करना है और महाआरती सनातन संस्कृति को परिभाषित करती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश कुशवाहा, ओम महतो, दीपक साहू, विवेक अग्रवाल, अजय महतो, विकास कुमार, संतोष कुशवाहा, विजय अग्रवाल, शंकर कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा. पुरोहित देवनारायण पांडे ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया. मौके पर काफी संख्या में समिति सदस्य, पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
