कृष्णा मोदी बने कुड़ू भाजपा मंडल अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई
कृष्णा मोदी बने कुड़ू भाजपा मंडल अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई
कुड़ू़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कृष्णा मोदी को कुड़ू भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा पार्टी के जिला नेतृत्व द्वारा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के प्रवेक्षक किशुन दास, चुनाव प्रभारी पवन साहू, सह प्रभारी बिंदेश्वर बैक, बाल कृष्णा सिंह, जिला अध्यक्ष मनीर उरांव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इस दौरान उपस्थित थे. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि कृष्णा मोदी लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. विभिन्न कार्यक्रमों और जनसंपर्क अभियानों में उनकी उल्लेखनीय भागीदारी, कार्यशैली, समर्पण और निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है. मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में कुड़ू मंडल संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी. कृष्णा मोदी ने दायित्व ग्रहण करते हुए कहा कि वे संगठन विस्तार, बूथ सशक्तिकरण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. उन्हें बधाई देने वालों में नवीन कुमार टिंकू, धीरज प्रसाद, विश्वजीत भारती, पंकज भारती, अमित कुमार बंटू, आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता, राजू कुमार रजक, रामखेलावन राम, बरुण बैठा, पंचम बैठा, महादेव भगत, राजेश कुमार, लाल गौरीशंकर नाथ शाहदेव सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
